
आगरा, उत्तर प्रदेश फरवरी। पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट, आगरा शाखा, उत्तर प्रदेश तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र द्वारा ‘‘पारिवारिक एकता गोष्ठी’’ का आयोजन 6 फरवरी, 2022 को ‘‘पारिवारिक एकता गोष्ठियों’’ के आयोजन बिन्दू कटरा के श्री एवं श्रीमती जगदीश पाल तथा राजा की मण्डी के स्व. श्री धीरज सिंह चन्देल तथा श्रीमती अरूणा सिंह चन्देल के आवास में सफलतापूर्वक किया गया।
इस अवसर पर बिन्दू कटरा के श्री एवं श्रीमती जगदीश पाल तथा राजा की मण्डी के सुधीर कुमार चन्देल, श्रीमती पूनम चन्देल, विनीत पाल, श्री एवं श्रीमती पप्पू चन्देल आदि से मुलाकात करके पारिवारिक एकता का सन्देश दिया गया। प्रतिभाशाली बेटी वनशिखा चन्देल ने अपनी सुन्दर व रंग-बिरंगी कलाकृतियां दिखाकर सभी का मन मोह लिया। वनशिखा आगरा के होली पब्लिक गल्र्स स्कूल की मेधावी छात्रा है। वह बड़ी होकर शिक्षिका बनाना चाहती है।
गोष्ठियों में मुख्य वक्ता प्रदीपजी पाल तथा एन.एस. हिन्दवाल ने अपने सारगर्भित विचार रखे। युवा सहयोगी मीडिया प्रभारी बृजेश सिंह बघेल ने पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। साथ ही विशेषकर युवाओं से इस अभियान से तन, मन तथा धन से जुड़ने का आमंत्रण दिया।
अन्त में सभी को पारिवारिक एकता की पुस्तक/पर्चा, मोहन धारा दैनिक समाचार पत्र तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रतियां भेंट की गयी।
www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।