तिर्वा, कन्नौज, उत्तर प्रदेश में पारिवारिक एकता का संदेश दिया गया 


कन्नौज, उत्तर प्रदेश फरवरी। कन्नौज के बौद्धिनगर, तिर्वा, में 10 फरवरी 2022 को वरिष्ठ समाजसेवी एवं विचारक श्री पहुँची राम धनगर के आवास पर पारिवारिक एकता गोष्ठी का आयोजन पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र द्वारा किया गया। इस गोष्ठी में प्रदीपजी पाल, एडिटर इन चीफ, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीराम पाल तथा मीडिया प्रभारी बृजेश सिंह बघेल शामिल हुए। गोष्ठी में डा. आलोक कुमार पाल, 7 वर्षीय दीपक सिंह धनगर, श्रीमती सीमा सिंह भी शामिल हुई।
    इस अवसर पर सभी को पारिवारिक एकता की पुस्तिका/पर्चा, मोहन धारा दैनिक समाचार पत्र तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रतियां सादर भेंट की गयी। 
www.palworldtimes.com

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।