कन्नौज, उत्तर प्रदेश में पारिवारिक एकता का संदेश दिया गया 


कन्नौज, उत्तर प्रदेश फरवरी। पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र द्वारा कन्नौज के बैहरिन गांव में 10 फरवरी 2022 को आयोजित पारिवारिक एकता गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस गोष्ठी में प्रदीपजीपाल, एडिटर इन चीफ, वरिष्ठ समाजसेवी पहुँची लाल 
धनगर, श्रीराम पाल तथा मीडिया प्रभारी बृजेश सिंह बघेल शामिल हुए। 
     इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधायक प्रत्याशी इं. अनिल कुमार पाल के भाई कृष्णा पाल तथा उनके साथियों से क्षेत्र के विकास के बारे में प्रदीपजीपाल, एडिटर इन चीफ ने सारगर्भित चर्चा की। इस अवसर का साक्षात्कार न्यूज वीडियो देश भर में शेयर किया गया। 
    इस अवसर पर सभी को पारिवारिक एकता की पुस्तिका/पर्चा, मोहन धारा दैनिक समाचार पत्र तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रतियां सादर भेंट की गयी।
    कृपया हमारे पाल वल्र्ड टाइम्स डाॅट काॅम के यूट्यूब चैनल को अवश्य सब्स्क्राइव करें ताकि आपको हमारे वीडियो नियमित रूप से देखने को मिल सके। आप अपने गांव, कस्बे, नगर, जिले में आयोजित शैक्षिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक आयोजनों के कवरेज कराने के लिए हमसे सम्पर्क कर सकते हैं। 

भवदीय 
मीडिया प्रभारी 
वाट्सअप 9839423719 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।