शुभ विवाह की हार्दिक बधाइयाँ


कन्नौज, उत्तर प्रदेश। श्री अमित कुमार पाल, ग्राम जलालपुर पनवारा, पंचमा पाल नगर, कन्नौज, उत्तर प्रदेश मो. 7499174490, 8726665920 की प्रिय बहिन सौ. प्रियंका का शुभ विवाह 
चि. दिग्विजय के साथ 9 फरवरी 2022 को उनके गांव में उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस विवाह में आशीर्वाद देने के लिए पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट की ओर से प्रदीपजी पाल, पहुंची राम धनगर, श्रीराम पाल तथा युवा सहयोगी बृजेश सिंह बघेल शामिल हुए।  
    इस अवसर पर छिबरामऊ से राष्ट्रीय समाज पक्ष के विधानसभा प्रत्याशी युवा अंकित पाल तथा उनके सहयोगियों से भी मुलाकात हुई। सभी ने उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया। 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।