पारिवारिक एकता संगोष्ठी का आयोजन लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र कल्ली पश्चिम में सफलतापूर्वक हुआ

लखनऊ 9 जनवरी। पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट एवं हरि कमल दर्पण साप्ताहिक के द्वारा नव वर्ष के अवसर पर पारिवारिक एकता संगोष्ठी का आयोजन आज ग्रामीण क्षेत्र कल्ली पश्चिम में पाल टेन्ट हाउस एण्ड केटर्स के प्रांगण में सफलतापूर्वक किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर तथा सभी धर्मों के अवतारों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके तथा फूल मालायें पहनाकर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री उमा कान्त पाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री सीता राम पाल ने की।
    इस अवसर पर दिव्यांग शिक्षक श्री उमेश पाल को तथा प्रसिद्ध केब सिंगर विनोदजी शर्मा को अंग वस्त्र पहनाकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही पारिवारिक एकता की पुस्तक सादर भेंट की गयी। श्री उमेश पाल ने इस अवसर पर शिक्षा के महत्व पर उपयोगी विचार दिये। सिंगर विनोद जी शर्मा ने पारिवारिक एकता तथा देश भक्ति से भरे गीतों के संगीतमय प्रस्तुतीकरण से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर नव वर्ष 2022 की सभी को हार्दिक बधाइयां दी गयी। बच्चों ने भी बाल सुलभ ढंग से गीत-कविता प्रस्तुत करके सभी को उत्साहित किया।    
    मुख्य अतिथि श्री उमा शंकर पाल ने इस अवसर पर कहा कि पाल वल्र्ड टाइम्स के द्वारा शिक्षा तथा मीडिया के माध्यम से रात-दिन निरन्तर प्रयास करके पारिवारिक एकता द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम्- जय जगत’ के सार्वभौमिक विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही गड़रिया समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्तों को जोड़ने का कार्य भी पूरे मनोयोग से वाट्सअप तथा वेबसाइट के द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की पारिवारिक एकता संगोष्ठी के माध्यम से भी समाज को जोड़ना का अनूठा प्रयास आपके द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। इसके लिए पाल वल्र्ड टाइम्स परिवार की जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। 
        इस अवसर पर पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के एडिटर इन चीफ प्रदीप जी पाल ने कहा कि विश्व की सबसे छोटी तथा सशक्त इकाई परिवार है। परिवार एक ईट के समान है। राष्ट्र-विश्व रूपी भवन का निर्माण परिवार रूपी एक-एक ईट को जोड़कर होता है। परिवार रूपी ईट के मजबूत होने से राष्ट्र-विश्व रूपी भवन मजबूत तथा टिकाऊ होता है। प्यार और सहकार से भरा-पूरा परिवार ही धरती का स्वर्ग है। पारिवारिक एकता ही वसुधैव कुटुम्बकम् की आधारशिला है। 
        संगोष्ठी के अध्यक्ष श्री सीता राम पाल ने कहा कि अन्धकार का कोई अस्तित्व नहीं होता है। प्रकाश का अभाव ही अन्धकार है। अन्धकार को क्यों धिक्कारे, अच्छा है कि पारिवारिक एकता रूपी एक दीप जलाये। यदि घर में अंधेरा है तो वह लाठी से भागने से नहीं मिटेगा। उसे भगाने के लिए घर में एक छोटा सा पारिवारिक एकता रूपी दीपक जलाने से अंधेरा स्वतः भाग जायेगा। 
    संगोष्ठी को वरिष्ठ समाजसेवी श्रीरााम पाल, श्री अजय पाल, श्री अवध राम पाल, प्रचारक जय गुरू देव, आरती मौर्या, राज रानी, श्री आर.सी. गौतम, श्री कालिका प्रसाद पाल, पूर्व सैनिक, श्री बालक राम पाल, पूर्व सैनिक, गौरव पाल, अमर पाल, युवा बृजेश सिंह बघेल, भिण्ड, मध्य प्रदेश, युवा विश्व पाल, अतुल सिंह, प्रताप सिंह आदि ने भी पारिवारिक एकता पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये।
    पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट की सह-संचालिका श्रीमती उमाजी पाल ने अन्त में संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। सभी को पारिवारिक एकता पम्पलेट-पुस्तक, मोहन धारा दैनिक तथा  हरि कमल दर्पण साप्ताहिक की प्रतियां सादर भेंट की गयी। 
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी 
वाट्सअप 9839423719

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।