डा. अनिल कुमार कटियार, कानपुर ने प्रदीपजी पाल तथा 11 वर्षीय बालक कोडिंग मास्टर देवांश धनगर के समाजोपयोगी प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कानपुर, उत्तर प्रदेश 26 दिसम्बर। पाल वल्र्ड टाइम्स के प्रतिनिधियों के रूप में लखनऊ से प्रदीपजी पाल, एडीटर इन चीफ, श्रीमती उमाजी पाल, श्रीराम पाल, विश्व पाल, आगरा से 11 वर्षीय बालक कोडिंग मास्टर देवांश धनगर, लाखन पाल धनगर तथा मुनीष कुमार ने डा. अनिल कुमार कटियार, प्रधान सम्पादक, प्रयास इण्डिया मासिक पत्रिका, रिक्तियां रोजगार समाचार, महासचिव, न्यूज पेपर एण्ड मैगजीन फेडरेशन आॅफ इण्डिया, साकेत नगर, किदवई नगर से उनके आवास में शनिवार को जाकर हार्दिक आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री कटियार ने शैक्षिक पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए हाल ही में जयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रदीपजी पाल तथा 11 वर्षीय बालक कोडिंग मास्टर देवांश
धनगर की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्हांेने अति आधुनिक विश्व में कोडिंग की उपयोगिता पर सारगर्भित सुझाव देवांश धनगर को दिये।
देवांश धनगर ने बताया कि मेरे बनाये गए कई मोबाइल एप प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। मैं देश भर के सैकड़ों बच्चों को आॅनलाइन तथा आॅफ लाइन कोडिंग की शिक्षा दे रहा हूं। साथ ही मैं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निःशुल्क कोडिंग की शिक्षा देने के लिए संकल्पित हूं।
मुझे मेरे माता-पिता ने पारंपरिक शिक्षा से हटकर होम-एजुकेशन में रखकर शिक्षित किया है। मेरी कंप्यूटर एवं कोडिंग में अत्यधिक रूचि है। हमने अल्प साधनों से अपने गांव में शैक्षिक संस्था
श्री गिराराज देवांश एकेडमी की स्थापना की है। इस एकेडमी का ध्येय वाक्य टोटल ब्रेन डेवलमेन्ट है। वर्तमान मंे हमारे विद्यालय में लगभग 60 बच्चे पढ़ रहे हैं। हम उन्हें देश के अच्छे नागरिक बनाने के साथ भावी विश्व नागरिक के रूप में विकसित कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदीपजी पाल ने कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसके उपयोग से विश्व को बदला जा सकता है। 21वीं सदी के अनुकूल बच्चों को देश का अच्छा नागरिक बनाने के साथ ही विश्व नागरिक के रूप में विकसित करना चाहिए।
देवांश के पिता लाखन पाल धनगर, श्रीमती उमाजी पाल तथा श्रीराम पाल ने डा. अनिल कुमार कटियार के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।
Pradeep ji Pal
Whatsapp : 9839423719
www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।