
इंदौर, मध्य प्रदेश 9 नवम्बर। ‘‘सेवा - बी सेल्फलेस सोल’’ संस्था के युवाओं द्वारा इस वर्ष जरूरतमंद 300 बच्चों को नवीन कपड़े, नाश्ता व मिठाई देकर दीपावली उत्सव बड़े ही उल्लासपूर्ण ढंग से लक्ष्मीबाई अनाज मंडी, देव नगर सेवा बस्ती एवं अनाथ आश्रम, इंदौर में मनाया गया।
इस संस्था युवाओं ने वर्ष 2015 में एक संकल्प लिया था कि दीवाली उत्सव पर जो पैसे अभिभावकों से पटाखों के लिए मिलते हैं उससे पटाखे न खरीद कर उसका उपयोग किसी जरूरतमंद की दीवाली रोशन करने में करेंगे। समान्यतः घर से पटाखों के लिए कम से कम 500 रूपये मिलते है कही ज्यादा भी मिलते हंै। उन्हीं पैसों के माध्यम से हम खुशियांे के पैकेट बनाते हैं जिसमें नवीन कपड़े, मिठाई व अन्य सामग्री रखी जाती हैं। इसी सोच के साथ संस्था की बुनियाद रखी गयी और पिछले 6 वर्षों से यह कार्य सतत किया जा रहा है।
दीपावली पर्व के कार्यक्रम में संस्था के हिमांशु परमार, निखिल धुरेकर, ऋषिराज पाल, ध्रुव भटेजा, यश मालवीय, अमित कुशवाह, अजय रायसेन, अजय वर्मा, प्रकाश पटेल, विशाल राय, ईशान पांडे, गिब्स जैन, प्रियांश गोलवलकर, वैभव दमोरकर, अभिषेक नेमा, चन्दन यादव, पुष्पेंद्र देवड़ा, सन्तोष दडिंग, वैभव राज राठौर, सुबोध जैसवाल, सौरभ गौड़, अमोघ पाठक, दिनेश नायर, सचिन बोरसी, सचिन यादव, गौरव भगवत आदि उपस्थित थे।
जो आपने कर दिखलाया, नहीं है आंसा काम!
आपने अपने साथ किया है, हम सबका रौशन नाम!!
प्रस्तुति: पाल वल्र्ड टाइम्स डाॅट काॅम
चलो! दुनिया को स्वर्ग बनाये हम, प्रेम से और प्यार से
सबके सहयोग से सब के सहकार से!
प्रस्तुति:
www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।