
कानपुर 18 अक्टूबर। सामाजिक मिशन सर्व समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में कानपुर नगर में श्री अमर सिंह सचान वरिष्ठ नागरिक की अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं की एक बैठक कल रविवार को संपन्न हुई। इस बैठक में समाज की विभिन्न समस्याओं पर प्रतिभागियों द्वारा प्रकाश डालते हुए उनके निराकरण हेतु उपयोगी सुझाव दिए गए।
सर्व सेवा के प्रमुख श्री ज्ञान जी ने समुद्र की विशालता में एक-एक बूंद पानी के योगदान व समुद्र से अलग हो जाने के बाद वही एकत्रित बूंदों में उत्पन्न बदबू एवं समुद्र से छिटक कर जमींन में गिर जाने पर तुरंत बूंद का अस्तित्व ही समाप्त हो जाने की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज व राष्ट्र के उत्थान में प्रत्येक मनुष्य का इस तरह योगदान होना चाहिए ताकि समृद्ध समाज व सशक्त देश का निर्माण किया जा सके।
उन्होंने इस तरह की बैठकों का अभियान शहर से लेकर प्रत्येक मोहल्ला, गली व गांव स्तर पर चलाये जाने की आवश्यकता प्रकट की। अंत में ईमानदारी से समाज के कार्यों को करने तथा शराब-नशा जैसी बुरी आदतों व ऊंच-नीच, छुआ-छूत, एक-दूसरे को नीचा दिखाने आदि दुर्गुणों से निजात पाने हेतु संगठन के ध्वज के समक्ष सामूहिक रूप से सभी प्रतिभागियों द्वारा दाहिना हाथ बढ़वाकर संकल्प लिया गया।
- मीडिया प्रभारी, सर्व समाज सेवा संस्थान
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।