
लखनऊ 14 अक्टूबर। पारिवारिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अन्तर्गत वैदिक योग-प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, अमरोही, श्याम विहार मोहल्ला, इन्दिरा नगर, लखनऊ मंे स्वास्थ्य विचार गोष्ठी का आयोजन आज किया गया। इस गोष्ठी का आयोजन वैदिक योग-प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान, हरिकमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र एवं पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट परिवार द्वारा किया गया था।
इस गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डा. नन्द लाल जिज्ञासु ने प्राकृतिक जीवन जीने के अनेक उपाय बताते इुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना दवाइयों के स्वस्थ जीवन बड़ी ही सरलता से जी सकता है। मनुष्य प्रकृति से दूर होता जा रहा है और भौतिकवाद का अंधाधुंध अनुसरण कर रहा है जिसके कारण कई बीमारियों से ग्रसित हो रहा है। कोरोना जैसी महामारी से प्राकृतिक जीवन शैली जीवन जीकर मनुष्य पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकता है। डा. नीलम यादव ने शाकाहारी भोजन के अनेक लाभों के बारे में बताया। उन्होंने वाष्प स्नान, विभिन्न प्रकार के एक्यूप्रेशर आदि प्राकृतिक यंत्रों के प्रयोगांे को करके दिखाया तथा उनके चमत्कारिक लाभों के बारे में बताया।
वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप पाल ने इस अवसर पर बताया कि पारिवारिक एकता ही विश्व एकता की
आधारशिला है। तनाव मुक्त रहने के लिए पारिवारिक एकता को दूसरे महत्वपूर्ण विषयों से अधिक प्राथमिकता देनी चाहिए। किसी भी कार्य में परिवार के प्रत्येक सदस्य की सलाह लेकर पूरी तरह से विचार-विमर्श करके पूर्ण संतुलन और जागरूकता को बढ़ावा देना चाहिए। ऐसा करने से पारिवारिक झगड़ों को रोका जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि परिवार में प्यार एवं सहकार से भरा वातावरण हमें अनेक मानसिक रोगों से बचाता है। आइये, हम सब मिलकर अपने-अपने घर-परिवार को पारिवारिक एकता की मिसाल बनाये।
इस स्वास्थ्य विचार गोष्ठी में डा. नीलम यादव, वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप पाल, श्रीमती उमा सिंह, श्रीराम पाल, विश्व पाल, केशव, अनुराग तथा सौम्या ने भाग लिया।
गोष्ठी के अन्त में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीराम पाल ने वैदिक योग-प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान एवं पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट परिवार के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। डा. नन्द लाल जिज्ञासु को हरिकमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र तथा वोटरशिप योजना की लघु पुस्तिका की प्रति सादर भेंट की गयी।
भवदीय
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी
वाट्सअप 9335554711 www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।