
मानव सभ्यता के विकास क्रम में विश्व एकता को अपनाये
सभी देश एकजुट होकर अब विश्व सरकार की प्रक्रिया चलाये
मानव जाति को अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद से बचाये
विश्व संविधान बनाकर एक नई वैश्विक व्यवस्था बनाये
विस्तारवाद की अनीति को छोड़कर वसुधा को कुटुम्ब बनाये
विश्व न्यायालय का गठन करके मानवता को बचाये
अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद से नहीं अन्तर्राष्ट्रीय कानून से दुनिया को चलाये
सत्य, अहिंसा तथा न्याय को अपनाकर जीवन के पुष्प खिलाये
यूएनएससी की अध्यक्षता द्वारा मोदी जी विश्व सरकार की राह दिखाये
अफगानिस्तान की चीत्कार सुनकर दहली दुनिया
निर्णायक मोड़ पर खड़ी मानवता को विनाश से बचाये
जय भारत, जय संविधान, जय लोकतंत्र, जय जगत का नारा देकर
जगत गुरू भारत की अगुवाई में अब विश्व सरकार का गठन करें
चलो दुनिया को स्वर्ग बनाये अब न्याय, एकता और शान्ति से
रचनाकार - सूरज जौनपुरी ‘विकल’
सूर्य पाल सिंह, लखनऊ
मोबाइल 94530 53903
www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।