परम श्रद्धेय डा. भारत सिंह बघेल, प्रथम जनरल सैक्रेटरी बहुजन समाज पार्टी तथा लेबर पार्टी के संस्थापक-अध्यक्ष को शत शत नमन है!

अदम्य साहस एवं जज्बे की प्रतिमूर्ति परम श्रद्धेय डाक्टर भारत सिंह बघेल जी का जन्म
1 अक्टूबर 1959 में मैनपुरी जनपद की कुरावली क्षेत्र के अंतर्गत एक छोटे से गांव सहुरिया में हुआ था। बचपन के लालन-पोषण, पढ़ाई-लिखाई गांव में करते हुए समाज की दशा पर चिंतन-मनन का अरमान दिल में लिए हुए वे उच्च शिक्षा के लिए आगरा आए। आगरा को अपनी कर्मस्थली बनाते हुए 1980 के दशक से ही अपनी मेडिकल प्रैक्टिस को छोड़कर परम श्रद्धेय काशीराम जी के साथ सामाजिक चेतना समर में कूद पड़े।
जीवन के अंतिम दिन 9 जनवरी 2016 तक उन्होंने हर पल समाज के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। उनके संघर्ष काल में दूरभाष, यातायात, आर्थिक स्रोतों का पूर्णता अभाव था। समाज में चारों ओर असमानता का और भ्रष्टाचार का बोलबाला था। उन्होंने उत्तर प्रदेश की चारों दिशाओं पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण में प्रत्येक जिले के एक-एक गांव का राजनैतिक चेतना जगाने के लिए तूफानी दौरा किया था।
आज समाज राजनीति के जिस मुकाम पर पहुंचा है उसमें श्रद्धेय डा. भारत सिंह बघेल जी के त्याग एवं बलिदान को समाज कभी भुला नहीं सकता। डा. भारत सिंह बघेल जैसी महान विभूति को उनके अनुयायियों एवं संपूर्ण समाज की तरफ से कोटि कोटि नमन।
निवेदक:
समस्त माननीय डा. भारत सिंह बघेल अनुयाई उत्तर प्रदेश एवं संपूर्ण समाज
वाट्सअप 93356-80141
प्रस्तुति: प्रदीपजी, वरिष्ठ पत्रकार एवं
एडीटर इन चीफ पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट
www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।