शहीद रितेश पाल के नाम मेडिकल कालेज करने के लिए जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन,

प्रतापगढ़ के शहीद रितेश पाल के पैतृक गांव पहुँचकर होल्कर सेना का 
प्रतिनिधि मंडल एवं पूर्व विधायक पूजा पाल ने दिया सांत्वना
शहीद रितेश पाल के नाम मेडिकल कालेज करने के लिए जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन,
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश 6 अगस्त। होल्कर सेना के राष्ट्रीय महासचिव/एडवोकेट विवेक पाल टाइगर तथा प्रदेश संयोजक सुग्गन पाल के नेतृत्व में होल्कर सेना का एक प्रतिनिधि मंडल माननीया पूर्व विधायक पूजा पाल के नेतृत्व मंे हिमांचल प्रदेश में हुए भूस्खलन में शहीद रितेश पाल के पैतृक गांव पूरे भैया, प्रतापगढ़ पहुँच कर उनके परिजनों तथा उनकी धर्म पत्नी व बच्चों से मिलकर सांत्वना देकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया। 
    माननीया पूर्व विधायक पूजा पाल के द्वारा शहीद की पत्नी के आंसू को पोछते हुआ कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ है। हम सभी को गर्व होना चाहिए कि रितेश पाल ने जो देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं उस पर देश को गर्व हैं। विधायक पूजा पाल द्वारा शहीद के परिजनों को अपनी तरफ से आर्थिक मदद भी प्रदान करतै हुए परिजनों को यह भरोसा दिलाया कि आपकी हर सम्भव मदद के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से भी निवेदन करूंगी। 
    होल्कर सेना के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट विवेक पाल टाइगर व प्रदेश संयोजक सुग्गन पाल द्वारा शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें यह भरोसा दिलाया कि होल्कर सेना इस दुख की घड़ी में आपके साथ है। शहीद को सम्मान दिलाने में होल्कर सेना का हर एक जवान अपने स्तर से हर कोशिश करेगा। इसके पश्चात होल्कर सेना के प्रतिनिधि मंडल तथा समाजवादी पार्टी की नेता पूर्व विधायक पूजा पाल द्वारा शहीद रितेश पाल जी के 
समाधि स्थल पहुँच कर उस मिट्टी को नमन करते हुए उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। 
    इसके पश्चात जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा गया कि प्रतापगढ़ में बन रहे मेडिकल कालेज का नाम देश पर न्योछावर होने वाले शहीद रितेश पाल जी के नाम से हो जिससे आने वाली पीढियां उस शहीद के नाम से मेडिकल कालेज को देख कर प्रेरित हो और सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें। 
    इस प्रतिनिधि मंडल में पूजा पाल (पूर्व विधायक), एडवोकेट विवेक पाल टाइगर (राष्ट्रीय महासचिव, होल्कर सेना), सुग्गन पाल (प्रदेश संयोजक, होल्कर सेना), आरबी पाल (पूर्व जिलापंचायत, सदस्य), राजू पाल (प्रधान), राजू पाल, सूरज यादव, रिशु, आशुतोष तिवारी, शुभम पाल, श्याम पाल, गब्बर गुप्ता, मिथिलेश पाल, नीलेश पाल, सुनील पाल, रोहित पाल, मनोज पाल, आकाश पाल, रवि पाल, अंकित पाल, अमन पाल आदि मौजूद रहे। 
palworldtimes.com

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।