श्री सुशील कुमार पाली को ट्रस्टी बनाया गया एवं अध्यक्ष के पद पर  श्री नर्मदा प्रसाद पाल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया


भोपाल 2 जून। म.प्र. पाल समाज भोपाल परमार्थिक लोक न्यास की संगठन व्यवस्था मंे अतिआवश्यक/विशेष बैठक ट्रस्टियों/संचालक मण्डल की दिनांक 02/06/2021 को एम.पी. नगर स्थित ‘‘पाल भवन’’ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित की गई। ट्रस्टियों/संचालक मण्डल में 11$6 सदस्य है। बैठक की सूचना दिनांक 01/06/2021 को ट्रस्टियों को भेजी गई जिसमे 8 ट्रस्टी एवं 4 कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्टी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नारायण सिंह पाल भाजपा कार्यकारिणी सदस्य की अध्यक्षता मंे संपन्न हुई।
    सर्वप्रथम देवी अहिल्या बाई होलकर की 296वीं जयंती ज्येष्ठ कृष्ण अष्टमी दिनांक 02/06/2021 को होने पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित किया गया साथ ही संस्थापक अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक माननीय स्व. श्री रमाशंकर पाली जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित कर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं 2 मिनिट का मौन धारण किया।
    ट्रस्टियों की बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है माननीय स्व. श्री रमाशंकर पाली जी के निधन से रिक्त ट्रस्टी के पद पर उनके पुत्र श्री सुशील कुमार पाली को ट्रस्टी बनाया गया एवं अध्यक्ष के पद पर श्री नर्मदा प्रसाद पाल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। श्री नर्मदा प्रसाद पाल ट्रस्टी के पास महासचिव/कोषाध्यक्ष का पद था, उनके चुने जाने पर रिक्त हुए पद पर श्री जी.पी. मोरे ट्रस्टी को महासचिव एवं श्री प्रेम लाल चंदेल ट्रस्टी को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया तथा सर्वसम्मति से ट्रस्टी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नारायण सिंह पाल को म0प्र0 पाल समाज भोपाल परमार्थिक लोक न्यास संस्था का संरक्षक बनाया गया।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।