रक्तपूरक  चैरिटेबल फाउंडेशन ने रक्तदान का आयोजन किया 

आज दिनाक 24 May 2021   रक्तपूरक  चैरिटेबल फाउंडेशन ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ब्लड बैंक में एक रक्तदान का आयोजन किया 
बलराज ढिल्लन ( संस्थापक ) ने बताया   वोविद 19  और ब्लड की कमी को देखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया साथ ही  सारे कवि 19 नियमों का पालन किया गया 
लोगो ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया 
 डॉक्टर तूलिका चंद्रा भी मौजूद रही और रक्तदाता की बहुत सरगना की
रणदीप सिंह आलोक सिंह सौरभ लाल जोरावर सिंह रजत अवाथी शुभम सहित काफी लोग मौजूद रहे।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।