समाजसेवियों द्वारा संचालित दो प्रतिष्ठानों का लखनऊ में उद्घाटन हुआ


लखनऊ। समाजसेवी राहुल पाल के परिजनों द्वारा संचालित आर.के. टूर एण्ड ट्रेवेल्स एण्ड रियल स्टेट तथा पुष्पेन्द्र पाल द्वारा संचालित श्री बालाजी बेकरी का उद्घाटन न्यू सेनानी बिहार, रजनी खण्ड, रायबरेली रोड, लखनऊ में हुआ। इन दोनों प्रंतिष्ठानों का शुभारम्भ वैदिक रीति से पूजन से हुआ। पूजन में  श्रीमती ऊषा पाल, राम प्रकाश पाल, श्रीमती रामदुलारी पाल, जगजीवन पाल, पुष्पेन्द्र पाल, सनी पाल, अशीष पाल, मैनेजर, समाजसेवी प्रदीप जी, मनोज कुमार पाल, बृज लाल पाल आदि ने भाग लिया।
    इस अवसर पर कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समाज के लोगों ने दोनों प्रतिष्ठानों के संचालकों को अपनी शुभकामनायें दी।  

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।