
आज बेहद खुशी का मौका है जब भावना ग्रुप ऑफ कंपनीज ने अपने सुनहरे सफर के 20 वर्ष पूरे कर लिए है , आज आगरा मै चाहे बात हो सुपर बाजार की , बात हो कमर्शियल एवम् रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स की ,बात हो होटल चैन की ,बात हो भावना वर्क आउट जॉन की ,कई अन्य प्रोजेक्ट भी जल्दी ही तैयार होने वाले है , अपने कार्य को बेहद कुशलता से कर भावना ग्रुप ने एक अलग पहचान कायम की है और इसके लिए उन्हें कई सम्मान से नवाजा गया है जैसे भारत गौरव अवॉर्ड , हम सभी भावना हाउसिंग ग्रुप के अध्यक्ष श्री भगत सिंह बघेल की को हार्दिक शुभकामनाए देते है और आगे उज्वल भविष्य की कामना करते है, भावना ग्रुप आज पूरे आगरा का गौरव है , ये तो बस शुरू आत है , आपको आगे बढ़ते जाना है , हासिल करने है लक्ष्य कई , आपको इतिहास रचाना है , भावना हाऊसिंग ग्रुप आगरा को सुनहरे 20 वर्ष पूरे करने पर बहुत बहुत बधाई, दुष्यंत बघेल , आगरा
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।