लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर की - जय ज्ञापन सौंपा 

लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर की - जय
ज्ञापन सौंपा 
आज दिनांक २३ जुलाई २०२० दिन गुरुवार को आल इंडिया धनगर समाज महासंघ जबलपुर मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों ने जबलपुर के संभागीय कमिश्नर माननीय महेशचंद्र चौधरी जी को उनके ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया की धनगर साम्राज्ञी लोकमाता इंदौर स्टेट की महारानी देवी अहिल्या जी होल्कर की प्रतिमा बंदरिया तिराहा रामपुर में स्थापित की जावे माननीय कमिश्नर साहब ने शीघ्र  ही स्थल निरीक्षण करने तथा सम्पूर्ण चौक का नाम देवी अहिल्या चौक करने का आश्वाशन दिया अपितु उन्होंने अपनी तरफ     से स्वयं यह प्रस्ताव दिया की इतनी महान शख्सियत के नाम से तो नर्मदा जी के किसी घाट का नाम भी देवी अहिल्या घाट होना चाहिए इसके लिए भी में शीघ्र प्रताव तैयार करवाता हूँ समाज का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही उनके साथ प्रतिमा स्थापना स्थल का निरीक्षण करेगा माननीय महेशचंद्र चौधरी साहब के प्रति आभार .
अनिल धनगर(प्रदेश मीडिया प्रभारी)
आल इंडिया धनगर समाज महासंघ जबलपुर मध्यप्रदेश.मो.9165202780
______
कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी साहब को बहुत बहुत धन्यवाद, साधुवाद।
धनगर अजयपाल सिंह होलकर 7701806231

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।