हार्दिक धन्यवाद


आदरणीय श्रीमती सुनीता देवी एवं 
आदरणीय श्री रामअवतार पाल     
सिलुआपुर, रोहली 
कन्नौज, उत्तर प्रदेश 
वाट्सअप: 94515-04350
हार्दिक धन्यवाद
आदरणीय बन्धु, 
    यह हमारे लिए अत्यन्त प्रसन्नता की बात है कि परमपिता परमात्मा की कृपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से आपकी लाडली सुपुत्री सौ. नीतू संग चि. शोभित का ‘शुभ विवाह’ दिनाँक 9 दिसम्बर 2020 को उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। नव वर-वधु सहित आप सभी परिवारजनों को हमारी ओर से हार्दिक बधाइयाँ स्वीकार करने की कृपा करें। साथ ही नव वर-वधु को सफल गृहस्थ जीवन का आशीर्वाद देने की कृपा करें। 
    हम आप जैसे समाजसेवियों के सहयोग समाज की सेवा के लिए वाट्सअप मैरिज ग्रुपों तथा पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट का निर्माण करके उसे जनहित में संचालित कर रहे हैं। इस अभियान को जन-जन पहुंचाने के लिए हमें आप जैसे विचारशील लोगों के अनुभव तथा सहयोग की अत्यन्त आवश्यकता है। यह ईश्वरीय कार्य घाटे का सौदा नहीं है। हमें इस बात की हार्दिक प्रसन्नता है कि आपकी प्रिय बेटी का रिश्ता वाट्सअप मैरिज ग्रुपों के माध्यम से जुड़ा है। 
    इस हेतु देश से संचालित वाट्सअप मैरिज ग्रुपों तथा वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट परिवार आपका सदैव ऋणी रहेगा।   
    श्रद्धा एवं सम्मान सहित,
भवदीय 
प्रदीपजी पाल
वाट्सअप एडमिन/वेबसाइट एडीटर इन चीफ
वाट्सअप 9839423719

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।