शुभ विवाह की हार्दिक बधाइयाँ

श्रीमती माया पाल एवं श्री आर. जी. पाल    दिनाँकः 24 फरवरी, 2023
जानकीपुरम, लखनऊ
 शुभ विवाह की हार्दिक बधाइयाँ
आदरणीय महोदय,
    परमपिता परमात्मा की कृपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से आपके लाडले सुपुत्र चि. डा. अनुभव पाल संग सौ. राशि का ‘शुभ विवाह’ 23 फरवरी, 2023 को बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर आमंत्रित करने के लिए हम दोनों आपके अत्यन्त आभारी हंै। समारोह में शामिल होकर हमें हार्दिक हर्ष हुआ।
    इस अवसर पर हमें समाज के अनेक सम्मानीय बन्धुओं से मिलने का अवसर मिला। सर्वश्री श्री विजय धनगर जी का आशीर्वाद के साथ अखिल भारतीय पाल महासभा के अध्यक्ष श्री विजय पाल, एडवोकेट, श्री सुनील पाल, श्रीमती स्मिता पाल, प्रिय जयजगत का विशेष सहयोग मिला।   
    नव वर-वधु को सफल, सुखी तथा समृद्ध वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद, 
भवदीय
श्रीमती उमाजी पाल एवं प्रदीपजी पाल, लखनऊ
mob. 9839423719
palworldtimes.com 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।