
गुवाहाटी में रिप्लाई के संस्थापक का जन्मदिन धूमधाम से मना या गया
पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री और जाने-माने उद्योगपति श्री डी पी यादव थे समारोह के आमंत्रित विशेष अतिथि
गुवाहाटी, 12 फरवरी। वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल अपने संस्थापक श्री विश्वात्मा का 54 वां जन्मदिन समारोह गुवाहाटी में मनाया। इस मौके पर आयोजित वोटरशिप अधिकार रैली को संबोधित करते हुए श्री विश्वात्मा ने कहा कि भारत सरकार को जी-20 के मौके का ऐतिहासिक इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की और दुनिया की सबसे बड़ी जरूरत है आमजन की समृद्धि और विश्व की शांति।
श्री विश्वात्मा ने कहा कि आम जनता के समृद्धि के लिए सरकार को वोटरशिप कानून बनाना चाहिए और विश्व शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर में भारी संशोधन करने की मुहिम छेड़ना चाहिए। राजनीतिक आर्थिक सुधारों पर दर्जनों पुस्तकों के लेखक श्री विश्वात्मा ने कहा कि यह काम करने के लिए भारत सरकार को अलग से एक मंत्रालय बनाना चाहिए। गौरचुक के पास कोटाबारी मैदान में आयोजित जन्मदिन समारोह मैं पूरा मैदान खचाखच भरा था।
उत्तर प्रदेश के कई बार सांसद और कैबिनेट मंत्री रहे देश के जाने माने उद्योगपति श्री डी पी यादव इस मौके पर विशेष आमंत्रित अतिथि थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों को न तो राजनीतिक सत्ता में भागीदारी मिल सकी है, न तो सरकारी नौकरियों में भागीदारी मिल सकती है और न तो शासन और न्यायपालिका में ही भागीदारी मिल पाई है। उन्होंने कहा कि श्री विश्वात्मा के जन्मदिन के अवसर पर यह भागीदारी दिलाने का हमें संकल्प लेना चाहिए।
वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल की अखिल भारतीय कमेटी की अध्यक्ष और गुवाहाटी हाईकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता ने भी जन्मोत्सव समारोह को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि समृद्धि के बिना परिवार के सदस्यों के मन में शांति नहीं आ सकती और जब तक मन में शांति न आए, तब तक विश्वशांति संभव नहीं है।
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के पूर्व विधायक श्री विजय सिंह यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब वोटरशिप अधिकार का प्रस्ताव संसद की विशेषज्ञ समिति स्वीकार कर चुकी है, तो इसको लंबे समय तक लटकाए रखना आम जनता पर किया जाने वाला जुल्म है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसी एक पार्टी की नहीं, अपितु सर्वदलीय लड़ाई है।
पार्टी के असम प्रदेश के अध्यक्ष श्री ललित पेगू ने कहा कि आम जनता को वोटरशिप अधिकार दिलाने के रास्ते में जो रोड़ा बनेगा, वह कुचला जाएगा। उन्होंने कहा कि असम की जनता ने यह संघर्ष करने के लिए कमर कस लिया है। वोटरशिप अधिकार हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। इसे हम लेकर रहेंगे।
वोटरशिप रैली को पार्टी के वैश्विक समिति के सदस्य श्री गगन गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया की एक साझी विश्व सरकार बनाना वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि विश्व सरकार बनने से निर्यात बढ़ाने के लिए देशों की सरकारों को अपने-अपने देश में आर्थिक तंगी जानबूझकर बना कर रखने की जरूरत समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वोटरों को वोटरशिप अधिकार दिलाना और विश्व सरकार बनाना- दोनों कार्य संभव भी हैं और आज के वक्त की मांग है। जरूरत है राजनीतिक इच्छाशक्ति की।
वोटरशिप अधिकार रैली को विश्व परिवर्तन मिशन के पूर्वोत्तर के प्रभारी श्री तरणी बासुमतारी, असम कमेटी के प्रवक्ता श्री पवित्र बोरो, प्रदेश कमेटी के सदस्य श्री रंजय बासुमतारी, शिबेन दास, अब्दुर्रहीम, मासूम खान आदि पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस मौके पर कोकराझार, चिरांग, धुबरी, ग्वालपाड़ा, बरपेटा, नलबाड़ी, कामरूप, गुवाहाटी, उदालगुरी, सोनितपुर, विश्वनाथ, लखीमपुर और धेमाजी आदि जनपदों से बड़ी संख्या में आए वीपीआई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भवदीय
पवित्र बोरो
प्रवक्ता
असम प्रदेश कमेटी
वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल
कार्यालय 9696 123456
वेबसाइट- www.votersparty.in
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।