
नासिक, महाराष्ट्र। उद्यान संरक्षण का काम करने वाले विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों को क्राउन प्रिंस युवराज यशवंत राव होल्कर द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यशवंतराव महाराज होल्कर पू. अहिल्यादेवी होल्कर, सोलापुर विद्यापीठ की कुलपति श्रीमती फडणवीस मैडम, श्री नेमिनाथ जैन परिसर जवाहरलाल अब्बादजी, पर्यटन विभाग के पलाशिकर, होलकरंचे मामा बरगल मामा (तलोदा संस्थान), तासेच नासिक जिला सर्व समाज के नेता मौजूद रहे। श्री रामभाऊ लांडे जालना ने कार्यक्रम के लिए विशेष प्रयास किया।
- प्रदीपजी पाल, वरिष्ठ पत्रकार
https://youtube.com/watch?v=A4Ds-2dXAmw&feature=share
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।