
श्री राम सरन चौरसिया दिनाँकः 31 जनवरी 2023
878, आशीर्वाद, उद्यान-2, सेक्टर 3
एल्डिको कालोनी, रायबरेली रोड, लखनऊ
मो. 96480 29565
सौ. सपना संग चि. डा. विमल को
‘शुभ विवाह’ की हार्दिक बधाइयाँ
आदरणीय महोदया/आदरणीय महोदय,
आपके द्वारा प्रेषित प्रेरणादायी निमंत्रण कार्ड से यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि परमपिता परमात्मा की कृपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से आपके लाडले सुपुत्री सौ. सपना संग चि. डा. विमल का शुभ ‘शुभ विवाह’ 9 फरवरी 2023 को उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होने जा रहा है। इस शुभ अवसर पर आमंत्रित करने के लिए हम आपके अत्यन्त आभारी हंै।
हार्दिक शुभकामनाओं सहित,
भवदीय
श्रीमती उमाजी पाल एवं प्रदीपजी पाल
अध्यक्ष, जय जगत फाउण्डेशन एवं एडीटर इन चीफ,
पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज एवं वैवाहिक वेबसाइट
प्रधान कार्यालय - बी-901, आशीर्वाद, उद्यान-2, एल्डिको,
रायबरेली रोड, लखनऊ-226025
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।