स्पीड एंडोरेंस वूमेन (रोप स्किपिंग) में सिल्वर मेडल (द्वितीय स्थान) प्राप्त किया छात्रा अरुणा पाल ने

सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंजाब एमएससी माइक्रोबायोलॉजी फर्स्ट ईयर की छात्रा अरुणा पाल सुपुत्री श्रीमती प्रीति शिव कुमार पाल निवासी-E- २ प्रधान एनक्लेव बुरारी ,दिल्ली ।। ने भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट (21 से 24 जनवरी 2023 )स्पीड एंडोरेंस वूमेन (रोप स्किपिंग) में सिल्वर मेडल (द्वितीय स्थान) प्राप्त किया है
              बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं ।
आपके उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य जीवन की कामना करते हैं  ।।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।