
कैडर बैठक संपन्न????
22 जनवरी 2023 रविवार को " सर्व समाज सेवा संस्थान" (एस-4) के तत्वावधान में लगभग 2.00 बजे दिन से सायं 4.30 बजे तक जिला अस्पताल उन्नाव के पूर्व चीफ फार्मेसिस्ट श्री राम गोपाल रावत जी के मोहल्ला कब्बा खेड़ा जिला मुख्यालय उन्नाव स्थित निजी आवास पर (ज्ञान जी - सर्व सेवा प्रमुख, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक, प्रज्ञान कानपुर एवं वरिष्ठ नागरिक की विशेष उपस्थिति में) समाज के सभी कमजोर वर्गो में भी नेतृत्व प्रतिभा को निखारने हेतु एक चिंतन बैठक संपन्न हुई जिसमें ध्वज वंदना के बाद सर्वश्री राम गोपाल रावत, आचार्य राकेश कुमार बौद्ध, राजाराम बौद्ध पूर्व प्रधानाचार्य, चन्द्र पाल कुशवाहा आदि प्रमुख वक्ताओं ने मनुवादी सोच से मुक्त समतावादी विचारधारा को स्थापित करने की दिशा में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे मिशन "सर्व समाज सेवा संस्थान" के सेवा प्रकल्पों पर सहमति ब्यक्त करते हुए मिशन के सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की
सर्व सेवा प्रमुख - ज्ञान जी द्वारा मानवता - इंसानियत को ही मानवीय जीवन का सबसे बड़ा धर्म बताते हुए जातिवाद,वर्ण ब्यावस्था ऊंच-नीच, छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने की दिशा में हर मोहल्ला,वार्ड, जिला मुख्यालय,शहर, कस्बा, गांव में प्रातः या सायं एक घंटा ब्यायाम-योगासन व बौद्धिक संबोधन के तहत मासिक कैडर बैठक सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित करने के लिए अभिप्रेरित किया गया। इसके अलावा पूर्णकालिक कार्यकर्ता हर जिले में नियुक्त किए जाने व उन्हें प्रशिक्षण दिये जाने के लिए कम से कम 5 अविवाहित युवकों को इस वर्ष लखनऊ में प्रस्तावित नि: शुल्क प्रशिक्षण शिविर में उन्नाव जनपद से भी भेजने के लिए अनुरोध किया गया। अंत में उपरोक्त उद्देश्यों को साकार करने हेतु ध्वज के समक्ष दाहिना हाथ बढ़ा कर सभी प्रतिभागियों ने संकल्प " हम लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी से समाज का कार्य करें तथा दुर्गुणों व दुर्ब्यश्नों से दूर रहें" दोहराया गया।
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।