श्री कृष्णा बघेल लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय वायु सेना मैं चयन हुआ

श्री कृष्णा बघेल लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय वायु सेना मैं चयन हुआ है तथा 6 जनवरी 2023 को देश सेवा के लिए ग्राम #भोपतपुर से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होंगे,,!! समस्त #क्षेत्रवासियों एवं #धनगर समाज के सभी #युवाओ तथा सम्मानित #साथियों के लिए गर्व का समय है,,!! 6 January 2023 को उनके ग्राम मैं स्वागत #समारोह का होना तय किया गया है,,!! सभी क्षेत्रवासियों से इस #विशेष_व्यक्तित्व के लिए #प्रेरणादाई एवं अपना #प्यार देकर भाई #कृष् #बघे #जी को #आशीर्वाद से मोटिवेट कर #शिकारपुर तहसील जिला #बुलंदशहर से रवाना करें,,!!

आपका अपना शुभचिंतक

#धनगर_बंसी #राहुल

अहिल्या सैना बुलंदशहर

अहिल्या जय मां अहिल्या

????✨????✨????✨????

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।