पारिवारिक एकता परिचय संगोष्ठी सफलतापूर्वक सम्पन्न 

प्रकाशनार्थ 

लखनऊ 6 नवम्बर। गड़रिया समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए मधुर रिश्ते तलाशने हेतु पारिवारिक एकता परिचय संगोष्ठी का आयोजन रविवार, 6 नवम्बर, 2022 को देवपुरी न्यू मीटिंग हाल, महाराजा रेस्टोरेंट के ऊपर, निकट शकुन्तला मिश्रा यूनिवर्सिटी, मोहान रोड, लखनऊ में किया गया। इस संगोष्ठी का संचालन प्रदीपजी पाल ने किया। आयोजन स्थल की सजी-धजी व्यवस्था देवपुरी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के सिल्वर गोल्ड मैनेजर श्री सर्वेश पाल ने की। संगोष्ठी का आयोजन जय जगत फाउण्डेशन द्वारा किया गया। 
    इस अवसर पर मुख्य वक्ताओं के रूप में लखनऊ, श्री अजीत पाल, गोरखपुर, सुभाष चन्द्र पाल, कानपुर, श्री राघवेन्द्र कुमार पाल, जौनपुर, श्री ठाकुर दास पाल, बरेली तथा लखनऊ से वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेन्द्र पाल, अमृत लाल पाल, अमर पाल, विश्व पाल आदि ने पारिवारिक एकता पर अपने सारगर्भित विचार रखे। साथ ही परिजनों ने अपने विवाह योग्य बेटी-बेटियों का परिचय सभी को दिया। इस अवसर का पूरा वीडियो बनाकर सभी को शेयर किया गया।
    अन्त में सह-संयोजिका श्रीमती उमाजी पाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। सभी को हरि कमल दर्पण साप्ताहिक तथा पारिवारिक एकता की प्रतियां भेेंट की गयी। 
भवदीय 
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी, 
वाट्सअप 9335554711
 

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।