जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र व चप्पल, जूते वितरित कर खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव मनाया गया

जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र वितरण कर खाटूश्याम जी के जन्मोत्सव को मनाने के संबंध में।

Kanpur Uttar Pradesh : 4 Nov. समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह चकित ने बताया कि आज प्रातः जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र व चप्पल, जूते वितरित कर खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें नन्हे-नन्हे प्यारे बच्चों, महिलाओं, बड़े-बुजुर्गों व युवाओं के वस्त्र थे। सर्दी का समय निकट आ चुका है। हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा, खाटू नरेश के जन्मोत्सव, देवुत्थान एकादशी तथा देव दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं प्रेषित करता हूॅं, प्रिय भारतवासियों को। सभी से आग्रह हैं वह भी बढ़-चढ़कर आगे आए अपने समाज के उत्थान, विकास व कल्याण के लिए। जो समाज की किसी भी प्रकार से सेवा कर रहे हैं, वह बधाई के पात्र हैं। खाटू नरेश जी से हार्दिक प्रार्थना हैं वह हम सभी पर कृपा और अपना आशीष बरसाते रहें, जिससे हम सब एक-दूसरे का सहयोग कर, अपने प्रिय भारत को और अधिक सशक्त बना सकें।

कृपया प्रकाशित करने की कृपा करें।

हार्दिक आभार !!

-: भवदीय :-
कृष्ण कुमार सिंह चकित
( समाजसेवी )
स. सूत्र:- 9621684692

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।