
सेवा में
प्रिय मित्रों
जय देवपुरी
आप सभी को अवगत कराना है कि माननीय सीएमडी सर और एमडी सर के आदेशानुसार जैसा की आप सभी को ज्ञात है कि प्रत्येक माह माननीय सीएमडी सर के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया जाता है जोकि दिनांक 5 नवम्बर 2022 दिन शनिवार को पुनः की जा रही है *जिसमें कंपनी लेवल पर 6% और 7% के लेवल के सभी एक्टिव लीडर्स तथा ऊपर के सभी लेवल के लीडर्स की उपस्थिती अनिवार्य है। यह मीटिंग मासिक होती है जिसमें माननीय सीएमडी सर का आशीर्वाद प्राप्त होगा जो आपके व्यापार को बढ़ाने में और टीम को बढ़ाने में सहयोग करेगा।
आप सभी से निवेदन है कि आप खुद मीटिंग में बैठे और अपनी टीम को मीटिंग में जरूर शामिल करें।
मुझे उम्मीद है कि आप अपने बेहतर भविष्य के लिए जरूर आयेंगे और टीम को भी जरूर लाएँगे I
????????????????????????????????????????????????
स्थान:- देवपुरी न्यू मीटिंग हॉल महाराजा रेस्टोरेंट के ऊपर
समय:- 10:00 बजे
दिनांक:- 05-11-2022
????????????????????????????????????????????
समय का विशेष ध्यान रखें
????????????????????????????????????????
धन्यवाद!
आज्ञा से
माननीय एमडी सर
माननीय सीएमडी सर
देवपुरी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड
????????????????????????????????????????????Sarvesh pal 8853319762
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।