जय जगत का संदेश पारिवारिक एकता गोष्ठी द्वारा दिया गया 


लखनऊ, उत्तर प्रदेश। महंत उमा शंकर दास, कथा वाचक वाट्सअप 9651115806, समदर्शी आश्रम के आवास इटौंजा, थाने के सामने, लखनऊ में पारिवारिक एकता गोष्ठी का आयोजन रविवार 27 मार्च 2022 को पाल वल्र्ड टाइम्स परिवार तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक सामचार पत्र की ओर से किया गया। महंत जी तथा उनका परिवार रेडिमेड कपड़े की दुकान का संचालन भी करता है। आप विशेषकर गरीब लोगों को बीमारियों के उपचार के लिए चिकित्सा की सलाह भी देते हैं। 
    इस गोष्ठी आपकी धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला पाल तथा चारों बच्चे आकांक्षा पाल, अंसुल पाल, अनामिका पाल तथा आदर्श पाल ने बड़े ही उत्साहपूर्वक भाग लेकर पारिवारिक एकता के विचार को इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। 
    पूज्य मंहत जी ने घर-घर में पारिवारिक एकता के विचार को गोष्ठियों के माध्यम से पहंुचाने की प्रेरणादायी दी। साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति, अशिक्षा, कुपोषण, बेरोजगारी जैसी समस्याओं के उपयोगी समाधान बताये। प्रदीप जी ने इस अवसर पर कहा कि मानव जीवन हमंे एकमात्र अपनी आत्मा के विकास के लिए मिला है। नौकरी या व्यवसाय को ईमानदारी तथा मेहनत से करके अपनी आत्मा का विकास सरलता से किया जा सकता है। प्रसिद्ध कवि श्री पहुंची लाल धनगर ने अपनी कविता के द्वारा जय जगत का उद्घोष किया। साथ ही बताया कि परिवार में समृद्धि के लिए वोटरशिप तथा शान्ति के लिए विश्व सरकार के गठन की आवश्यकता है। अन्त मंे सभी को पारिवारिक एकता के पम्पलेट, हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र तथा मोहन धारा दैनिक समाचार पत्र की एक-एक प्रति सादर भेंट की।   
    गोष्ठी का संयोजन पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट के एडिटर इन चीफ प्रदीपजी पाल तथा सह-संचालन फिरोजाबाद के प्रसिद्ध कवि श्री पहुंची लाल धनगर ने किया। इस अवसर की वीडियो रिकार्डिंग करके देश भर में शेयर की गयी। 
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी 
www.palworldtimes.com
Whatsapp : 9839423719

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।