विश्व एकता की शिक्षा का संदेश पारिवारिक एकता गोष्ठी द्वारा दिया गया 


सीतापुर, उत्तर प्रदेश। श्री राम जीवन पाल, पूर्व फौजी, ग्राम त्रिलोकपुर, तहसील सिधौली, सीतापुर, उत्तर प्रदेश मोबाइल 8795719070 की अध्यक्षता में समदर्शी आश्रम, ग्राम त्रिलोकपुर, तहसील सिधौली, सीतापुर, उत्तर प्रदेश में पारिवारिक एकता गोष्ठी का आयोजन रविवार 27 मार्च 2022 को पाल वल्र्ड टाइम्स परिवार तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक सामचार पत्र की ओर से किया गया। इस समदर्शी आश्रम के द्वारा पब्लिक स्कूल का संचालन भी किया जा रहा है। 
    शैक्षिक चिन्तक श्री प्रदीपजी ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसके उपयोग से विश्व को बदला जा सकता है। 21वीं सदी का विश्व बदलाव चाहता हैं।  प्रसिद्ध कवि श्री पहुंची लाल धनगर ने अपनी कविता के द्वारा जय जगत का उद्घोष किया। साथ ही बताया कि परिवार में समृद्धि के लिए वोटरशिप तथा शान्ति के लिए विश्व सरकार के गठन की आवश्यकता है।   
    गोष्ठी में ग्राम त्रिलोकपुर के श्री सोहन लाल, श्रीमती रामेश्वरी पाल, रोली पाल, योगेन्द्र पाल, बेबी पाल, चांदनी रावत, वाट्सअप 7839874015, आयुष पाल वाट्सअप 7905776027, अनुराधा गौतम, खुशी गौतम, अनीत पाल, पीयूष पाल, तनुज गौतम आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर पारिवारिक एकता विषय पर अपने प्रेरणादायी विचार रखे। शिक्षक गौरव सिंह, बगहा गांव, इटौंजा, लखनऊ वाट्सअप 63869 06933 से भी विश्व एकता की शिक्षा तथा पारिवारिक एकता विषय पर सारगर्भित बातचीत हुई। अन्त मंे सभी को पारिवारिक एकता के पम्पलेट, हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र तथा मोहन धारा दैनिक समाचार पत्र की एक-एक प्रति सादर भेंट की।
    गोष्ठी का संयोजन पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट के एडिटर इन चीफ प्रदीपजी पाल तथा सह-संचालन फिरोजाबाद के प्रसिद्ध कवि श्री पहुंची लाल धनगर ने किया। इस अवसर की वीडियो रिकार्डिंग करके देश भर में शेयर की गयी।  
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी 
www.palworldtimes.com
Whatsapp : 9839423719

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।