
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 30 नवम्बर। देश के युवाओं के दिल में अपनी अलग जगह रखने वाले गडरिया सेना के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष/पत्रकार श्री रमेश पाल खोदना ने शेफर्ड इंडिया इन्टरनेशनल के मेरठ मण्डल के अध्यक्ष श्री सुशील पाल व गौतमबुद्ध नगर के लोकप्रिय जिला अध्यक्ष श्री जीतपाल सिंह ऐचछर का अपनी टीम के साथ जोरदार स्वागत किया।
गडरिया सेना के संरक्षक श्री ओमदत पाल, पाल बघेल समाज समिति के संरक्षक श्री परशुराम पाल, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष (पिछड़ा आयोग), श्री ओमकार बघेल, दुध कारोबारी श्री राकेश पाल, समाज के सिंगर श्री नरेन्द्र पाल, श्री परवेश पाल, श्री सन्दीप गडरिया, श्री हरीनदर पाल, श्री मोनू पाल आदि सम्मानित लोग हार्दिक स्वागत करने वाले में प्रमुखता से उपस्थित रहे।
गडरिया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश पाल खोदना ने श्री सुशील पाल व श्री जीतपाल सिंह ऐचछर के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही अपने संगठन की तरफ से उत्तर प्रदेश में सहयोग करने के लिए वादा भी किया। शेफर्ड इंडिया इन्टरनेशनल के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत सिंह बघेल के विचारों से बहुत प्रभावित हुए।
श्री रमेश पाल ने गडरिया सेना से जुड़ने के लिए समाज के लोगों से वाटसप नम्बर 9899261957, 9899261857 पर अपना नाम व जिले का नाम लिखकर संपर्क करने के लिए सादर आमंत्रित किया।
www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।