प्रदीपजी पाल को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की 50 हस्तियों के साथ 4 दिसंबर, 2021 को जयपुर में सम्मानित किया जायेगा

पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट के एडीटर इन चीफ
प्रदीपजी पाल को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की 50 हस्तियों के साथ
4 दिसंबर, 2021 को जयपुर में सम्मानित किया जायेगा
लखनऊ 30 नवम्बर। वरिष्ठ पत्रकार पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट के एडीटर इन चीफ प्रदीपजी पाल को ‘मेरी पहचान सहायता ट्रस्ट’, जयपुर द्वारा देश-विदेश की विश्वविख्यात 50 चयनित हस्तियों के साथ शनिवार 4 दिसंबर, 2021 को सायं 5.30 बजे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘मेरी पहचान’ आत्मकथा पुरस्कार सम्मान समारोह मंे संयुक्त रूप से सम्मानित किया जायेगा। इन विश्वविख्यात 50 चयनित हस्तियों में प्रदीपजी पाल को चयनित किया जाना देश के लिए गौरव की बात है। यह भव्य सम्मान समारोह होटल क्लार्क आमेर, जयपुर, राजस्थान में आयोजित होगा।
इस अवसर पर मेरी पहचान सहायता ट्रस्ट द्वारा देश-विदेश से चयनित विश्वविख्यात 50 हस्तियों की आत्मकथा को ‘मेरी पहचान’ मैगजीन में विशेष रूप से प्रकाशित करके विश्व की विख्यात हस्तियों को वितरित की जायेगी। समाज की ओर से इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के प्रदीपजी पाल को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनायें।
प्रदीपजी शिक्षा तथा मीडिया के माध्यम से रात-दिन निरन्तर प्रयास करके पारिवारिक एकता द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम्- जय जगत’ के सार्वभौमिक विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। भारतीय संविधान तथा संस्कृति के प्रति आपका पूर्ण सम्मान तथा विश्वास है। आपका प्रबल विश्वास है कि ईश्वर एक है, धर्म एक है तथा मानव जाति एक है। यह सारा विश्व एक कुटुम्ब के समान है।
विश्व की सबसे छोटी तथा सशक्त इकाई परिवार है। परिवार एक ईट के समान है। राष्ट्र-विश्व रूपी भवन का निर्माण परिवार रूपी एक-एक ईट को जोड़कर होता है। परिवार रूपी ईट के मजबूत होने से राष्ट्र-विश्व रूपी भवन मजबूत तथा टिकाऊ होता है। प्यार और सहकार से भरा-पूरा परिवार ही धरती का स्वर्ग है। पारिवारिक एकता ही वसुधैव कुटुम्बकम् की आधारशिला है।
प्रदीप जी का मानना है कि अन्धकार का कोई अस्तित्व नहीं होता है। प्रकाश का अभाव ही अन्धकार है। अन्धकार को क्यों धिक्कारे, अच्छा है कि पारिवारिक एकता रूपी एक दीप जलाये। यदि घर में अंधेरा है तो वह लाठी से भागने से नहीं मिटेगा। उसे भगाने के लिए घर में एक छोटा सा पारिवारिक एकता रूपी दीपक जलाने से अंधेरा स्वतः भाग जायेगा।
आप वर्तमान में पहले चरण में गड़रिया समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्तों जोड़ने का कार्य भी पूरे मनोयोग से कर रहे हैं। पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से भी इस दिशा में हम निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं। आप सभी के सहयोग से अगले चरण में आपका प्रयास सर्व समाज तक इस विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्तों जोड़ने के अभियान को निरन्तर आगे बढ़ाना है।
21वीं सदी के वर्तमान वैश्विक युग में हम विश्व के प्रत्येक घर को पारिवारिक एकता की डोर से जोड़ने के लिए आप सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं। हम सभी का संकल्प होना चाहिए कि हमें समाज के आखिरी घर तक पारिवारिक एकता रूपी दीपक जलाना है। पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाने के लिए यथा शक्ति प्रयास करना है।
प्रदीपजी को अपने लगभग 41 वर्षों के शैक्षिक अनुभव के आधार पर मानना है कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसके द्वारा विश्व को बदला जा सकता है। वैश्विक कोरोना महामारी ने सारी मानव जाति को अहसास कराया है कि अन्तर्राष्ट्रीय समस्याओं का हल विश्व के सभी देशों को एक वैश्विक लोकतांत्रिक व्यवस्था का गठन करके निकलना होगा। हमारा विश्वास है कि विश्व गुरू तथा वसुधैव कुटुम्बकम् की संस्कृति वाला भारत का शीर्ष नेतृत्व ही विश्व में निकट भविष्य में विश्व संसद, विश्व सरकार तथा प्रभावशाली विश्व न्यायालय का गठन समय रहते करेंगा।
भवदीय
संजीव कुमार शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार
वाट्सअप 9415466549
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।