आगरा के श्री एन.एस. हिन्दवाल का लखनऊ आगमन पर   हार्दिक स्वागत एवं सम्मान किया गया


लखनऊ 26 नवम्बर। ताज नगरी के आगरा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री एन.एस. हिन्दवाल का चारबाग रेलवे स्टेशन में आगमन के अवसर पर फूल माला पहनाकर हार्दिक स्वागत लखनऊवासियों की ओर से किया गया। आपके सम्मान में पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट के 
प्रधान कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन 23 नवम्बर को किया गया। सूरज जौनपुरी, 
श्री चन्द्रदेव पाल तथा सिंगर विनोद जी शर्मा ने इस अवसर पर स्वागत गीत, भोजपुरी भजन तथा सर्व धर्म प्रार्थना का मनोमोहक प्रस्तुतीकरण किया। 
    इस अवसर पर पारिवारिक एकता तथा पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में श्री हिन्दवाल ने संबोधित किया। श्री हिन्दवाल ने कहा कि पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से विश्व एकता, जय जगत तथा पारिवारिक एकता के विचारों को अल्प समय में बड़े ही अनूठे तथा प्रभावशाली ढंग से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही विवाह योग्य युवक-युवतियों के उपयुक्त रिश्ते जोड़ने का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। समाज के अधिक से अधिक लोगों को इस पुनीत कार्य से जुड़कर इसका लाभ उठाना चाहिए। इस पुनीत अभियान में सभी को तन, मन तथा धन से सहयोग करने के लिए यथा शक्ति आगे आना चाहिए।
    इस अवसर पर श्री प्रदीप जी पाल ने बताया कि ‘‘बुके के स्थान पर बुक’’ अभियान के अन्तर्गत मैंने देश की शैक्षिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षेत्रों की लोकप्रिय हस्तियों को प्रेरणादायी पुस्तकें उपहार स्वरूप देने का अभियान विगत वर्षों से चला रखा है। इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आप भी यथा शक्ति अपना योगदान देने के लिए आगे आये। 
    हमारा लम्बे 41 वर्षों के शैक्षिक क्षेत्र मंे सेवा के दौरान ‘वसुधैव कुटुम्बकम् - जय जगत’ की शिक्षा पर पूरा विश्वास विकसित हुआ है। हम बच्चों की शिक्षा के द्वारा बाल एवं युवा पीढ़ी को इस राह पर चलकर देश के अच्छे नागरिक बनने के साथ विश्व नागरिक बनने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं। पारिवारिक एकता ही विश्व एकता की आधारशिला है।  
     विश्व की वर्तमान विषम परिस्थितियों को देखते हुए विश्व संसद, विश्व सरकार एवं प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था का गठन अब अनिवार्य आवश्यकता है और इसी के बाद धरती पर आध्यात्मिक साम्राज्य की स्थापना का अन्तिम लक्ष्य पूर्ण होगा। यहीं होगा धरती पर स्वर्ग का अवतरण। अभी नहीं तो फिर कभी नहीं? 
    इस संगोष्ठी में डा. चिराग, श्रीराम पाल, श्रीनाथ तिवारी, श्रीमती उमाजी पाल, सिंगर विनोद जी शर्मा, युवा राहुल पाल, आजमगढ़ आदि विशेष रूप से पारिवारिक एकता पर अपने सारगर्भित विचार रखे। 
    अन्त में युवा विश्व पाल ने सभी को स्वैच्छिक रक्त दान के लिए प्रेरित करते हुए सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया। 
    पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट मो. 9839423719
            लखनऊ पाल प्रापर्टी, लखनऊ मो. 9335554711 
www.palworldtimes.com

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।