
ःःः आप सादर आमंत्रित हैं:ःः
ताज नगरी के आगरा के वरिष्ठ समाजसेवी
श्री एन.एस. हिन्दवाल जी का लखनऊ आगमन पर
हार्दिक स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित है।
मंगलवार, 23 नवम्बर 2021
(1) आपका चारबाग रेलवे स्टेशन में 12180/एलजेएन इण्टरसिटी ट्रेन से अपरान्हः 12.25 बजे आगमन के अवसर पर फूल माला पहनाकर हार्दिक स्वागत लखनऊवासियों की ओर से
(2) आपके सम्मान में पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट के प्रधान कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन अपरान्हः 3.30 बजे किया गया है। आप इस अवसर पर पारिवारिक एकता तथा पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। आयोजन स्थल - बी-901, आशीर्वाद, उद्यान-2, एल्डिको, रायबरेली रोड, लखनऊ है।
आपसे साक्षात्कार तथा पर्यावरण संरक्षण पर विचार-विमर्श करने के लिए समाज, मीडिया, स्कूल तथा सामाजिक संस्थाओं के बन्धुगण सादर आमंत्रित हैं।
भवदीय
प्रदीपजी पाल, सूरज जौनपुरी, डा. चिराग, जगजीवन पाल, श्रीराम पाल,
चन्द्रदेव पाल, श्रीमती उमाजी पाल, श्रीमती नीतू सिंह, सिंगर विनोद जी शर्मा, विश्व पाल
पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट मो. 9839423719
लखनऊ पाल प्रापर्टी, लखनऊ मो. 9335554711
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।