
लखीमपुर, उत्तर प्रदेश 9 नवम्बर। वरिष्ठ प्रोफेसर हेमन्त पाल के द्वारा वाई.डी. कालेज, लखीमपुर में प्रधानाचार्य का महत्वपूर्ण दायित्व आज संभाला गया है। इस अवसर पर कालेज के स्टाॅफ की ओर से प्रो. पाल को गुलदस्ता भेंट करके हार्दिक स्वागत किया गया।
शैक्षिक चिन्तक प्रदीपजी पाल ने प्रो. पाल को पाल वल्र्ड टाइम्स डाॅट काॅम परिवार की ओर से हार्दिक बधाइयां देते हुए कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसके द्वारा विश्व को बदला जा सकता है। 21वीं सदी का विश्व बदलाव चाहता है। विश्व एकता की शिक्षा इस युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
जो आपने कर दिखलाया, नहीं है आंसा काम!
आपने अपने साथ किया है, हम सबका रौशन नाम!!
प्रस्तुति: पाल वल्र्ड टाइम्स डाॅट काॅम
चलो! दुनिया को स्वर्ग बनाये हम, प्रेम से और प्यार से
सबके सहयोग से सब के सहकार से!
प्रस्तुति:www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।