
सर्वजातीय सामूहिक विवाह का अभियान
लखनऊ 1 अक्टूबर 2021:ःः मानव एकता एसोसिएशन, लखनऊ शाखा की प्रबन्धक श्रीमती रजनी पाल से पाल वल्र्ड वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के चार सदस्यीय दल ने स्कूटर इंडिया चैराहा, कानपुर रोड में स्थित उनके कार्यालय में जाकर भेंट की। इस चार सदस्यीय दल में श्री प्रदीपजी पाल, श्रीमती उमाजी पाल, श्री श्रीराम पाल तथा युवा विश्व पाल प्रमुख रूप से शामिल थे।
इस अवसर पर प्रबन्धक श्रीमती रजनी पाल ने मानव एकता एसोसिएशन द्वारा चलाये गये सर्वजातीय सामूहिक विवाह का अभियान के बारे में विस्तार से बताया। सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में शादी करने हेतु अविवाहित युवक-युवतियां एवं विधवा, तलाकशुदा व विधुर लोग सम्पर्क कर सकते हैं।
श्री प्रदीपजी पाल ने श्रीमती रजनी पाल वल्र्ड वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट द्वारा पत्रकारिता के माध्यम से की जा रही सेवाओं के बारे में बताया गया। प्रबन्धक श्रीमती रजनी पाल को उत्तर प्रदेश के मेरठ से प्रकाशित ‘हरि कमल दर्पण’ साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रति भेंट की गयी।
मीडिया प्रभारी विश्व पाल
वाट्सअप 9335554711
www.palworldtimes.com
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।