पारिवारिक एकता के संदेश जन-जन तक पहुंचाना  इस युग की परम आवश्यकता है - युवा साथी चन्द्र पाल

पारिवारिक एकता के संदेश जन-जन तक पहुंचाना 
इस युग की परम आवश्यकता है - युवा साथी चन्द्र पाल
लखनऊ 16 अगस्त। मातुश्री तथा सभी धर्मों के अवतारों-सन्देशवाहकों के चित्रों के समक्ष पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्जवलित युवा साथी चन्द्र पाल, उन्नाव, उत्तर प्रदेश ने पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के एल्डिको कालोनी, रायबरेली रोड पर स्थित प्रधान कार्यालय मंे किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पारिवारिक एकता तथा सामाजिक एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना इस युग की परम आवश्यकता है। 
    विश्व एकता के प्रबल समर्थक प्रदीपजी पाल ने इस अवसर पर कहा कि भारत की सांस्कृतिक विविधता ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का सन्देश देती है अर्थात सारी वसुधा एक विश्व परिवार है। भारतीय संस्कृति के आदर्श 
‘‘वसुधैव कुटुम्बकम्’’ के विचार में विश्व की समस्याओं का समाधान निहित है। प्यार और सहकार से भरापूरा परिवार ही धरती का स्वर्ग है। युवा साथी चन्द्र पाल जी भारतीय जीवन बीमा के एक सफल अभिकर्ता है। वेबसाइट परिवार आपके उज्जवल भविष्य की सदैव कामना करता है। आप अभी अविवाहित है। आपके लिए योग्य वधु की तलाश भी परिवार द्वारा की जा रही है। 
    श्री चन्द्र पाल को मेरठ से प्रकाशित ‘हरि कमल दर्पण’ साप्ताहिक समाचार पत्र, पारिवारिक एकता की लघु पुस्तिका तथा वोटरशिप की लघु पुस्तिका की प्रतियां सादर भेंट की गयी। 
www.palworldtimes.com

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।