बेकार पड़ी चीजें, पुराने अखबारों आदि से किस प्रकार घर की सजावट की जा सकती है।

प्रिय बन्धुओं,
बेकार पड़ी चीजें, पुराने अखबारों आदि से किस प्रकार घर की सजावट की जा सकती है। इसे श्रीमती आस्था पाल जी, लखनऊ से सीखने के लिए आप नीचे शेयर किये जा रहे वीडियो को देख सकते हैं। यह वीडियो व्यक्ति की कलात्मकता तथा सृजनात्मकता को बढ़ाने में अत्यन्त सहायक है। श्रीमती आस्था पाल जी का यूट्यूब लिंक शेयर कर रहे हैं।  
भवदीया
श्रीमती उमाजी पाल, लखनऊ
सह-संचालक, पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट
मोबाइल 98394 23719
https://youtu.be/Fn5Qat2yw4s

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।