मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर की पुण्य तिथि का फिजिकल/वर्चूअल आयोजन शुक्रवार, 13 अगस्त, 2021 को सायं 7.30 बजे से

हार्दिक आमंत्रण
आदरणीय बन्धुओं,
अखिल भारतीय पाल महासभा, लखनऊ द्वारा देश की महान नारी शासिका मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर की पुण्य तिथि का फिजिकल/वर्चूअल आयोजन शुक्रवार, 13 अगस्त, 2021 को सायं 7.30 बजे से अखिल भारतीय पाल महासभा के कार्यालय 2/228, सेक्टर-एच, जानकीपुरम, लखनऊ में कोविद-19 के नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है।
मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर की पुण्य तिथि समारोह मंे वर्चूअल प्रतिभाग करने वाली हस्तियां नीचे लिखे अनुसार हैं:-
1. मुख्य अतिथि - माननीय श्री शैतान सिंह पाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अ.भा. पाल महासभा
2. अध्यक्षता - माननीय श्री प्रकाश पाल, उपाध्यक्ष, बीजेपी, उ.प्र. एवं रेलवे बोर्ड सदस्य
3. विशिष्ट अतिथि - माननीय श्री राजकुमार पाल, विधायक, उत्तर प्रदेश
4. विशिष्ट अतिथि - माननीया श्रीमती सम्पत पाल, राष्ट्रीय कमाण्डर, गुलाबी गैंग
5. विशिष्ट अतिथि - माननीया श्रीमती जानकी पाल, पूर्व उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उ.प्र.
6. विशिष्ट अतिथि - माननीय श्री सोबरन पाल ‘पहलवान’, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अ.भा. पाल महासभा
7. विशिष्ट अतिथि - माननीय श्री विजय सिंह पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अ.भा. पाल महासभा
आपसे निवेदन है कि फिजिकल/वर्चूअल जुड़कर मातुश्री के त्यागमय तथा साहसिक लोक कल्याण से भरपूर जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने की कृपा करें। समारोह में फिजिकल जुड़ने के लिए पूर्व सूचना नीचे लिखे वाट्सअप पर देने की कृपा करें।
श्रद्धा एवं सम्मान सहित,
भवदीय
अखिल भारतीय पाल महासभा के समस्त पदाधिकारीगण एवं सभी सदस्यगण
कार्यालय: 2/228, सेक्टर-एच, जानकीपुरम, लखनऊ-226021
वाट्सअप 94155 16595
इस पुनीत आयोजन से वर्चूअल जुड़ने के लिए लिंक नीचे प्रेषित है:-
Akhil Bhartiya Pal Mahasabha, LKO is inviting you to a scheduled Zoom meeting :-
Topic: Matoshri Ahilyabai Holkar punyatithi
Time: Aug 13, 2021 07:30 PM Mumbai, Kolkata, New Delhi
Join Zoom Meeting
https://us04web.zoom.us/j/79346297437?
pwd=WXpsblFpSE1rdzZWSjBiT0lKQmJxQT09
Meeting ID: 793 4629 7437
Passcode: vijaypal
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।