हिन्दू सेना महासभा, कानपुर इकाई की मीटिंग  कल्यानपुर में सफलतापूर्वक संपन्न


कानपुर, उत्तर प्रदेश 3 अगस्त। हिन्दू सेना महासभा, कानपुर इकाई की मीटिंग आज कल्यानपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक लेफ्टिनेंट कैलाश बाबू पाल, अवकाश प्राप्त ने की। मीटिंग में राष्ट्रीय महामंत्री देवेंद्र पाठक, प्रदेश संगठन मंत्री संत राम सेजवार, जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह (फौजी), ओंकार पाल (फौजी), गोबिंद कुमार पूर्व प्रधान, संजीव कुमार पूर्व प्रधान समाज सेविका सुश्री मालती तथा अन्य समाजसेवी मौजूद रहे। बैठक में निम्न मुद्दों पर व्यापक तथा सारगर्भित चर्चा की गई:-
1.  आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी तथा एकजुट होकर हिंदुत्व के लिए वोट तथा हिन्दू राष्ट्र की पहल। 
2.  किसानों की समस्या विशेषकर बिजली पानी खाद तेल का उचित हल। 
3.  युवा पीढ़ी को रोजगार। 
4.  शहीदों के नाम स्मारक तथा रोड। 
5.  गाय को राष्ट्रीय दर्जां।
6.  गरीब बच्चों को शिक्षा पर जोर। 
7.  महिला सुरक्षा तथा सम्मान। 
8.  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील शास्त्री जी ने टेलीफोन के द्वारा सभी को योजनाबद्ध तथा पूरे मनोयोगपूर्वक संगठन का कार्य करने की सराहना की।  अंत में सभा का समापन हिन्दू सेना के जय घोष तथा हर हर महा देव की जय हो के उद्घोष के साथ समापन किया गया। 
palworldtimes.com

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।