बाल गणित देवांश सिंह धनगर को महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा ‘बाल गौरव’ पुरस्कार

प्रिय बन्धुओं, 
    हिन्दी कश्मीरी संगम द्वारा आगरा के कोडिंग मास्टर एवं बाल गणित देवांश सिंह धनगर को महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा ‘बाल गौरव’ पुरस्कार से 21 जुलाई 2021 को राजभवन, मुम्बई में सम्मानित किया जायेगा। समाज का गौरव अपनी विलक्षण प्रतिभा से बढ़ाने के लिए हार्दिक बधाइयां!

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।