अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाज अनिल कुमार पाल को हार्दिक बधाइयाँ 


जो तुमने करके दिखलाया, नहीं है आसा काम
तुमने अपने साथ किया, जग में हम सब का रौशन नाम।
जर्मनी में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत का
गौरव सारे विश्व में बढ़ाने वाले युवा अनिल कुमार पाल 
मोबाइल 81749 72222 के जज्बे तथा जुनून को सलाम!
आप उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में ‘‘अभिमन्यू स्पोट्र्स शूटिंग अकाडमी’’ के 
माध्यम से देश के लिए विश्व स्तर के बाल एवं युवा निशानेबाज तैयार कर रहे हैं।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।