हार्दिक बधाइयाँ


    समाजसेवी श्री उमा शंकर पाल, अमराई गांव, इन्दिरा नगर, लखनऊ की बेटी आंचल पाल ने आईसीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2020 में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उच्च कोटि की सफलता प्राप्त करके समाज का गौरव बढ़ाया है। आंचल पाल विश्व के सबसे बड़े विद्यालय सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर शाखा, लखनऊ की अति मेधावी छात्रा है। आंचल उच्च शिक्षा प्राप्त करके देश सहित सारे विश्व की सेवा करना चाहती है।  इस उच्च कोटि की सफलता के बेटी आंचल पाल, उनके माता-पिता तथा सभी परिजनों को हार्दिक बधाइयाँ हैं। 
भवदीय 
समाजसेवी महेश पाल, गोमती नगर, लखनऊ एवं  
शैक्षिक चिन्तक प्रदीप जी, लखनऊ

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।