सराहनीय प्रयास - आत्म सुरक्षा के दिशा में 


वल्र्ड कराटे सेल्फ डिफेन्स एकेडमी के संस्थापक श्री राकेश पाल द्वारा भावी एवं युवा पीढ़ी को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से सराहनीय कार्य किया जा रहा है। आपको दिल्ली पुलिस में 22 वर्षों का कार्य करने का अनुभव है। श्री राकेश जी समाज को मार्गदर्शन देने हेतु वाट्सअप 99715-73140 पर उपलब्ध रहते हैं। आपकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए समाज सदैव आपका ऋणी रहेगा। 
सम्मान सहित, 
भवदीय 
प्रदीप, लखनऊ  

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।