एटा, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का विशाल धरना

Etah UP :: केंद्र सरकार के तीन #कालेकानून #कृषिबिल के #विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय #श्रीअखिलेशयादवजी के आवाहन पर जिला मुख्यालय  कलेक्टरेट एटा पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिलाध्यक्ष #डॉराजकुमारीधनगरजी ने जिले के समस्त वरिष्ठ नेतागण, वरिष्ठ पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं ने किसान भाईयो के साथ मिलकर धरना दिया।
डॉ.राजकुमारी धनगर
जिलाध्यक्ष महिला सभा समाजवादी पार्टी, एटा
पूर्व प्रत्यासी विधानसभा 106 जलेसर, एटा

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।