
लखनऊ, 15 फरवरी।सिटी मोन्टेसरीस्कूल, राजाजीपुरमद्वितीय कैम्पसद्वारा विद्यालयके सजे-धजे प्रांगणमें आज ‘ओपेन डेसमारोह’ काभव्य आयोजनसम्पन्न हुआ।इस भव्यसमारोह मेंछात्रों कीबहुमुखी प्रतिभानिखरकर सामनेआई, जिन्होंनेआर्ट एण्डक्राफ्ट, साइन्सप्रोजेक्ट, गीत-संगीत, इंग्लिश स्पीकिंग, खेलकूद, कम्प्यूटरआदि विभिन्नविधाओं मेंअपनी बौद्धिकप्रतिभा कापरचम लहराया।छात्रों कीसृजनात्मक क्षमता व रचनात्मकता प्रतिभाको देखअभिभावक गद्गदहो गये।इस अवसरपर अभिभावकोंने बड़ीदिलचस्पी सेसी.एम.एस. कीटीचिंग एवंलर्निंग व्यवस्थाको नजदीकसे देखाऔर विद्यालयकी अनूठी ‘ब्राडर एण्डबोल्डर’ शिक्षापद्धति सेरूबरू हुए।इससे पहले, ‘ओपेन डेसमारोह’ काशुभारम्भ सर्व-धर्म वविश्व शांतिप्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्तवादन, गायन, नृत्य एवंअन्य प्रस्तुतियोंमें भीछात्रों कीप्रतिभा देखतेही बनतीथी। इससमारोह मेंछात्रों नेस्वनिर्मित आर्ट-क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्टव कलाकृतियोंकी शानदारप्रदर्शनी लगाई एवं अपनी सृजनात्मकप्रतिभा काजोरदार प्रदर्शनकर सभीको आश्चर्यचकितकर दिया।सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस की हेडमिस्ट्रेससुश्री ख्यातिलांबा नेइस अवसरपर अभिभावकोंको सम्बोधितकरते हुएकहा किसी.एम.एस. छात्रोंके सर्वांगीणविकास एवंशिक्षा कोएक नयाआयाम देनेके लिएपूरी तरहसंकल्पित हैऔर इन्हींप्रयासों केतहत छात्रोंको जरूरीसंसाधन वमार्गदर्शन प्रदान कर रहा है
Leave a comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।