सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी

लखनऊ, 17 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कीसंस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधीने देशके यशस्वीप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीके उनके 74वें जन्मदिनपर हार्दिकबधाईयाँ वशुभकामनायें प्रेषित करते हुए परमपितापरमात्मा सेउनके स्वस्थ, सुखी वदीर्घायु जीवनकी कामनाकी है।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कोप्रेषित अपनेसंदेश मेंडा. भारतीगाँधी नेकहा किप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीने कुशलनेतृत्व एवंनिःस्वार्थ सेवा व समर्पण भावनाके साथदेश कोनई ऊँचाइयोंपर पहुँचायाहै, जिसकापरिणाम यहहै आजदेश नकेवल तेजीसे प्रगतिपथ परअग्रसर हैअपितु विश्वपटल परभी भारतने अपनीसशक्त वगरिमामयी उपस्थितिदर्ज कराईहै। डा. गाँधी ने विश्वास व्यक्तकिया हैकि प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्रमोदी देशकी ‘वसुधैवकुटुम्बकम’की भावनाके अनुरूपसारे विश्वकी भलाईके लिएऐतिहासिक वक्रान्तिकारी कदम उठाकर सारे विश्वमें शान्तिव एकताकी स्थापनामें महत्वपूर्णभूमिका निभायेंगे।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।