माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, भारत सरकार ने  अनुष्का पाल को हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक  अर्जित करने हेतु पत्र लिखकर हार्दिक बधाई दी


लखनऊ 18 जून। माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, भारत सरकार ने अति मेधावी छात्रा अनुष्का पाल को आईसीएसई बोर्ड की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2023 में 98.2 प्रतिशत अंक अर्जित करके कीर्तिमान बनाने हेतु हार्दिक बधाइयां प्रेरणादायी पत्र लिखकर दी है। अनुष्का विश्व के सबसे बड़े विद्यालय सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस, लखनऊ की अति मेधावी छात्रा है। आपका छोटा भाई आरूष कुमार पाल वर्तमान में इसी विद्यालय में कक्षा 8 का मेधावी छात्र है। कक्षा 7 में उसने अपनी कक्षा में टाॅप टेन पोजीशन में सम्मानीय स्थान बनाया है। 
    आपसे व आपके माता-पिता श्रीमती गंुजन पाल व श्री जी.एस. पाल, सीनियर मैनेजर, ओरियन्टल इंशोरेशन्स लि., लालबाग शाखा, लखनऊ से वरिष्ठ पत्रकार प्रदीपजी पाल की सारगर्भित तथा प्रेरणादायी वार्तालाप का वीडियो देश भर में शेयर किया गया। आपका भरापूरा परिवार पारिवारिक एकता की सुन्दर मिसाल है। आपके परिवार को पारिवारिक एकता की पुस्तक पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज चैनल की ओर से सादर भेंट की गयी। आपका आवास लखनऊ के चन्द्रावल क्षेत्र में स्थित एल्डिको कालोनी में है। 
    आपके पिताजी दोनों बच्चों को रोजाना एक घण्टा पढ़ाई में घर में मदद करते है। माताजी बच्चों को हिन्दी घर पर रोजाना पढ़ाती है। वह इण्टर की बोर्ड परीक्षा में आॅल इण्डिया रैंक में प्रथम पोजीशन बनाने की भावी योजना बनाकर अभी से पढ़ाई में जुटी है। 
    साथ ही अनुष्का पाल अभी से आईआईटी की जोरदार तैयारी करने में पूरे मनोयोग से जुटी है। बेटी कालोनी के क्लब में सांयकाल टेनिस खेलने जाती है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, यह इस बात की जीता जागती मिसाल है।       
    उत्तर प्रदेश के भदौही जिले के सहयोगी श्री राजीव कुमार पाल ने बेटी अनुष्का का दुप्पटा पहनाकर अपने जिले के समाज की ओर से हार्दिक स्वागत किया। श्री जी.एस. पाल, सीनियर मैनेजर, ओरियन्टल इंशोरेशन्स लि. ने राजीव पाल को अपने संस्थान में एजेन्ट के रूप में नियुक्ति दी है। राजीव जी लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी करके एक न्यायप्रिय समाज बनाने के प्रति संकल्पित है।
    पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज चैनल तथा जय जगत फाउण्डेशन परिवार आपके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना करता है। आपने हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र की सदस्यता ग्रहण की, साथ ही अपने क्षेत्र के युवा तथा विचारशील लोगों को जय जगत अभियान व पत्रकारिता जगत से जोड़ने का वादा किया। 
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।