श्री शैतान सिंह पाल जय जगत फाउण्डेशन के युवा सहयोगी श्री भानु प्रताप पाल ने उन्हें भोपाल स्थित उनके कार्यालय में जाकर हार्दिक बधाइयां दी।

श्री शैतान सिंह पाल, अध्यक्ष, राज्य इलेक्ट्रानिक विकास निगम, मध्य प्रदेश, भोपाल को राज्य में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। इस हेतु जय जगत फाउण्डेशन के युवा सहयोगी श्री भानु प्रताप पाल ने उन्हें भोपाल स्थित उनके कार्यालय में जाकर हार्दिक बधाइयां दी। जो आपने करके दिखलाया, नहीं है आंसा काम। आपने किया है, हम सब का रोशन नाम।

प्रस्तुति - प्रदीपजी पाल, वरिष्ठ पत्रकार, मो. 9839423719

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।