प्रिय जय जगत के पहले जन्म दिन के उपरान्त आयोजित आशीर्वाद समारोह द्वारा पारिवारिक एकता व जय जगत का संदेश देशवासियों को दिया गया 

प्रिय जय जगत के पहले जन्म दिन के उपरान्त आयोजित आशीर्वाद समारोह द्वारा
पारिवारिक एकता व जय जगत का संदेश देशवासियों को दिया गया 
लखनऊ 20 मार्च। जय जगत फाउण्डेशन परिवार के श्रीमती नीतू सिंह एवं श्री विश्व पाल के सुपुत्र तथा श्रीमती उमाजी पाल, श्री प्रदीप जी पाल के सुपौत्र एक वर्षीय प्रिय जय जगत को आशीर्वाद देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में माननीया श्रीमती जानकी पाल, पूर्व उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश महिला आयोग (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हौसला प्रसाद पाल, सलाहकार, उच्चतर शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन पधारे। मुख्य अतिथि का फूलमाला तथा पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। 
    यह आशीर्वाद समारोह फाउण्डेशन के लखनऊ स्थित प्रधान कार्यालय में 19 मार्च 2023 को आयोजित हुआ था। समारोह की शुरूआत लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर सहित अन्य पूज्यनीय अवतारों तथा महापुरूषों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ। समारोह में दिवंगत महान हस्तियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।  
    मुख्य अतिथि ने श्रीमती मधु पाल तथा बच्चों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती पाल तथा विशिष्ट अतिथि श्री हौसला प्रसाद पाल ने सभी को पारिवारिक एकता तथा महिला जागरण का संदेश अपने सारगर्भित व्याख्यानों के द्वारा दिया। 
    श्रीमती जानकी पाल को उनकी बेटी आरती सिंह पाल द्वारा 15वीं आॅल इंडिया पुलिस नेशनल बैटमिंटन चैम्पियन वुमेन्स डबल में गोल्ड मेडल जीतने हेतु सभी ने हार्दिक बधाइयां दी। आरती ने उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आरती की कामयाबी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा डीजीपी श्री देवेन्द्र सिंह ने उसे सम्मानित किया है।
    प्रिय जय जगत ने मुख्य अतिथि तथा अपने दादा-दादी व माता-पिता के साथ केक काटकर सभी का मुंह मीठा कराया। सभी ने जय जगत को ईश्वर का उपहार बनने तथा मानव जाति का गौरव बनने का आशीर्वाद दिया। 
    इस अवसर पर श्री भानु प्रताप पाल, सुनील पाल, श्रीमती स्मिता पाल, श्रीमती अंशु पाल, श्री सुधीर पाल, श्रीमती एकता पाल, श्री अनिल बाइपेई, श्री आनंद पाल, श्री अनुपम पाल, श्री अमर पाल आदि ने नन्हें जय जगत को आशीर्वाद दिया। मीडिया जगत के श्री संजीव शुक्ला, श्री मनोज मौर्या, श्री अजय श्रीवास्तव, फोटोग्राफर राहुल, पवन गौतम आदि ने पधारकर जय जगत को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बच्चों अंशिका, इशु, आयुष, भूमि, कीटू ने प्रेरणादायी कविताओं के माध्यम से जय जगत को शुभकामनायें दी। 
    श्रीमती उमाजी पाल तथा प्रदीपजी पाल ने पारिवारिक एकता तथा जय जगत के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारी संख्या में उपस्थित परिजनों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। साथ ही पारिवारिक एकता का पम्पलेट तथा हरि कमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र की प्रतियां सादर भेंट की गयी। 
भवदीय
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी
लखनऊ वाट्सअप 9335554711

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।